Amazing Facts about Coca Cola company in Hindi – कोका कोला के बारे में रोचक तथ्य

Coca-Cola in Hindi, कोका कोला कंपनी से जुड़े 30 रोचक तथ्य

किसे पता था कि एक फार्मेसी की दुकान में दवाई बताकर बेची जाने वाली चीज एक दिन दुनिया की 5वीं सबसे valueble brand बन जाएगी और साल के 41 अरब डाॅलर कमाने लगेगी. आज coca-cola धरती पर सबसे ज्यादा फैला हुआ प्रोडक्ट है. ‘ठंडा मतलब कोका कोला‘जैसी टैगलाइन देने वाली Coca-Cola कंपनी को आज मैं चीर-फाड़ के रख दूंगा. मतलब, सब कुछ बता दूंगा.
1. Coca-Cola बनाने वाले आदमी की मौत इसे बनाने के 2 साल बाद ही हो गई थी और वो कभी इसकी सक्सेस नही देख पाया.
2. दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में Coca-Cola के 900 प्लांट है और इनमें 1,46,200 कर्मचारी काम करते है.
3. Coca-Cola कंपनी 3900 तरह के पेय पदार्थ बनाती है यदि आप हर रोज एक पीयेंगे तो सभी को चखने में 9 साल लग जाएंगे.
4. हर दिन Coca-Cola की 1,900,000,000 बोतलें पीयी जा रही है. इसका मतलब, हम हर सेकंड 21,000 बोतलें घटक रहे है.

5. Coca-Cola का अविष्कार 8 May, 1886 को ‘John Pemberton’ नाम के आदमी ने अटलांटा में किया था. यह सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए बनाई गई थी.
6. ये केवल एक मिथ है कि पहले साल कोका कोला की सिर्फ 25 बोतलें बिकी थी. दरअसल, पहले साल कोका कोला की 25 बोतलें नही बल्कि 25 gallons syrup बिका था और इनकी हर रोज 9 गिलास की सेल होती थी.
7. यदि दुनिया में मौजूद कोका कोला की सभी बोतलों को लाइन में लिटा दिया जाए तो यह लाइन 1677 बार धरती से चांद पर जाने और आने के बराबर होगी.
8. 1903 से पहले, एक गिलास कोका-कोला में लगभग 9 मिलीग्राम ‘कोकिन’ (एक तरह का ड्रग्स) मिलाया जाता था. वैसे Coca Cola आज भी कोका पत्तों का प्रयोग करती है. लेकिन अब न्यू जर्सी की एक कंपनी पहले दवाईयों के लिए इनमें से कोकिन को बाहर निकाल लेती है और फिर ये पत्ते कोका कोला को देती है.
9. दुनिया में दो देश ऐसे भी है जहाँ कोका-कोला नही बिकती: North Korea और Cuba.
10. 1919 में, जब Coca-Cola पब्लिक हुई थी, उस समय यदि तुम इसका एक स्टाॅक शेयर खरीद लेते, जो केवल $40 का था तो 2012 में इसके बदले तुम्हें $1 करोड़ मिलते.
11. दुनियाभर में पीयें जाने वाले 3.1% प्रोडक्ट coca cola के है. यह दुनिया की सबसे बड़ी पेय कंपनी है.
12. यदि कोका कोला द्वारा बनाई गई हर एक बोतल इकट्ठी कर ली जाए तो हर इंसान के हिस्सें में 1,000 बोतलें आएगी.
13. Coca cola की काँच वाली बोतल का डिजाइन, कोको फली से इंस्पायर है. Cocoa bean को देखकर ही यह बोतल बनाई गई थी.
14. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान मिलिट्री के द्वारा कोका कोला की करीब 5 अरब बोतलें पीयी गई. उसी समय नाजी जर्मनी में फैंटा का भी अविष्कार किया गया क्योंकि लड़ाई चली हुई थी और coca-cola के लिए syrup पहुंचाना मुश्किल हो रहा था.
15. अमेरिका में बिकने वाली Coke का स्वाद दुनिया से अलग है.
16. Coca-Cola कंपनी को शुरूआती एक अरब गैलन ड्रिंक बेचने में 58 साल लग गए थे लेकिन अब इतनी गैलन ड्रिंक केवल 7 महीनों में बिक जाती है. (1 arab gallons = 3,785,411,800 litres).
17. Coca Cola की pH value 2.8 होती है यदि इसमें 4 दिन के लिए नाखून डूबा दिए जाए तो यह इनको भी गला सकती है.
18. दुनिया में किसी भी और देश के मुकाबलें मैक्सिकों के लोग सबसे ज्यादा कोक पीते है. लगभग हर बंदा, हर दिन 2 बोतल.
19. Coca Cola, विज्ञापनों पर इतने पैसे खर्च करती है जितने माइक्रोसाॅफ्ट और एप्पल मिलकर नही करते.
20. इस समय दुनिया में बगैर नशे के केवल 33 ब्रांड ऐसे है जो साल में एक अरब डाॅलर से ज्यादा की कमाई कर रहे है उनमें से 15 की मालिक कोका-कोला है.
21. सांता क्लाॅज का शुरूआत में रंग नीला, पीला और सफेद होता था लेकिन जो सांता आज हम देखते है वह कोका कोला की देन है. 1931 में coca cola ने अपनी एड में सांता को लाल रंग के कपड़े पहना दिए. इन्होनें तो इसे बस अपनी कंपनी का कलर दिया था लेकिन उस दिन के बाद लोग यही इमेज प्रयोग करने लगे.
22. एक 350ml की coca cola कैन में 10 चम्मच चीनी होती है. इसका मतलब, एक महीन तक हर रोज एक कैन पीने से हमारे अंदर 1kg से ज्यादा चीनी चली जाती है.
23. यदि आपके बालों में च्यूइंगम चिप गई है तो इसे कोका-कोला से धो लिजिए, यह बिल्कुल आसानी से उतर जाएगी.
24. Coca-Cola दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा समझा जाने वाला शब्द है. OK के बाद.
25. Coca-Cola पहली ऐसी कंपनी है, जिसने 1991 में recycle की हुई सामग्री से drink bottle बनाई थी.
26. Coca-Cola company, ओलंपिक खेलों की सबसे पुरानी sponser है. यह 1928 से लेकर अब तक लगातार स्पोंसर कर रही है.
27. यदि कोका-कोला में कोई रंग न मिलाया जाए तो यह असल में हरे रंग की होगी.
28. Coca Cola Company, हर साल 291 billion litres पानी प्रयोग करती है जिसमें से 176 billion litres पानी वेस्ट चला जाता है.
29. Coca Cola company: Maaza, Fanta, Coke, Kinley, Sprite, Thums Up समेत 500 ब्रांड की मालिक है.
30. कोका कोला कंपनी का कहना है, कि धरती पर सिर्फ दो इंसान है जिन्हें कोका-कोला बनाने का असली फाॅर्मूला पता है और ये दोनों कभी भी एक जहाज में सफ़र नही करते.
मजा आया की नही ? कमेंट में जरूर बताए. इस कंपनी से जुड़े सवाल जल्द ही नई वेबसाइट पर पोस्ट किए जाएगे. तब तक आप वेट करिए.

2 comments:

  1. ये एक बेहतरीन रस्ट रिमूव्हर भी है
    इससे टॉयलेट साफ हो जाता है...
    इसकी खराबी भी बताइए

    ReplyDelete
  2. Thank so much yashoda Agrawal ji

    ReplyDelete

Powered by Blogger.